उत्तराखण्डः देहरादून में अवैध अतिक्रमण पर गरजा प्रशासन का पीला पंजा! भारी फोर्स की मौजूदगी में चला अभियान

Spread the love

देहरादून। राजधानी देहरादून में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। इस दौरान सुरक्षा के पुख़्ता बंदोबस्त भी किए गए थे। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कई इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ पीला पंजा गरजा। बता दें कि एनजीटी की रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ष 2016 के बाद मलीन बस्तियों में 524 अतिक्रमण अवैध पाए गए हैँ जिनपर अब प्रशासन का पीला पंजा कार्यवाही करता हुआ नज़र आ रहा है। इसी क्रम में आज देहरादून के चूनाभट्टा और डालनवाला क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर ध्वस्त करने का काम किया गया। वहीं नगर आयुक्त गौरव कुमार के अनुसार अतिक्रमण के ध्वस्तिकरण के लिए 3 टीम गठित की गयी हैं जो कि आने वाले कुछ दिनों में लगातार कार्यवाही करती हुई नज़र आएगी। वही अब नगर निगम की कार्यवाही के बाद एमडीडीए भी अगले हफ्ते तक़ अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करता नज़र आ सकता है।


Spread the love