उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव में में वोट डालने के लिए मतदाताओं को एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने उत्तराखण्ड की भौगौलिक परिस्थितियों को देखते हुए मतदान का समय एक घंटे बढ़ाने का निर्णय लिया है,जिसके बाद उत्तराखण्ड में मतदान समय अब सुबह आठ से शाम छह बजे तक रहेगा। पहले इसकी समयावधि सुबह आठ से शाम पांच बजे तक नियत थी। चुनाव की तैयारियो का जायजा लेने राज्य के दौरे पर आए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में यह एलान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि विषम भूगोल वाले इस राज्य में लोग अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग कर सकें,इसके लिए ही यह निर्णय लिया गया है।