लखनऊ। सपा नेता आजम खान ने एक बड़ा बयान दिया है। आजम खान ने कहा मेरे ऊपर बकरी चोरी, मुर्गी चोरी का आरोप लगाया गया। मैं बकरी चोर हूं, मुर्गी चोर हूं लेकिन मेरे ऊपर धाराएं डकैती की लगाई गई। आपको हैरत होगी कि एक मुकदमा ऐसा भी है, जब मैं चौथी बार मंत्री था और मेरी पत्नी एसोसिएट प्रोफेसर थी। लेकिन हम लोगों ने एक शराब की दुकान में 16,900 रुपये की डकैती की। आजम खान ने आगे कहा कि एक तरफ तो मैं बकरी चोर हूं दूसरी तरफ मेरे ऊपर आईटी का रेड होता है। वहीं आजम खान से पत्रकारों ने पूछा कि इस मुश्किल समय में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से कितना सहयोग मिलता है। इसके जवाब में आजम खान ने कहा कि हजार प्रतिशत सहयोग मिलता है। पत्रकारों ने आजम खान से पूछा कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में आप समाजवादी पार्टी की कितनी सीटें देख रहे हैं? इसके जवाब में आजम खान ने कहा कि मैं अंधा हूं देख नहीं सकता, बहरा हूं सुन नहीं सकता, गूंगा हूं, बोल नहीं सकता। पत्रकारों ने आगे आजम खान से पूछा कि आप गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे। इसके जवाब में आजम खान ने कहा कि मेरी खामोशी ही मेरी जुबान होगी। उन्होंने आगे कहा कि पता नहीं 2024 में मैं कहां रहूंगा। बहारे मुझको ढूढेंगी, मैं कहां हूंगा।