देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग जेई भर्ती की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे युवाओं को पुलिस ने हाथीबड़कला के समीप बैरिकेटिंग लगाकर रोक लिया।जिसके बाद सभी युवा बैरिकेटिंग के पास ही धरने पर बैठ गए।धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री खुद भर्ती की घोषणा नही करेंगे तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे।
धरना स्थल पर युवाओं से बात करने पहुंचे मुख्यमंत्री के ओएसडी को भी युवाओं ने बेरंग लौटा दिया और मुख्यमंत्री से मिलने की जिद पर अड़े रहे,बहुत समझाने के बाद भी जब प्रदर्शन करने वाले युवा स्थल से नही हटे तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले गई।
मालूम हो कि कई वर्षों से यूकेपीएसी जेई भर्ती न होने से प्रदेश के तकनीकी छात्रों में बहुत गुस्सा है और भर्ती जारी करने की मांग को लेकर प्रदेश भर के छात्र देहरादून मुख्यमंत्री आवास कूच करने पहुंचे थे।