वायरलः मजार के नीचे खुदाई के दौरान निकली भगवान नंदी की प्रतिमा!

Spread the love

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में जमीन की खुदाई में भगवान नंदी की मूर्ति दिख रही है। वहीं, जमीन के ऊपर सफेद रंग के कमरे के बाहर हरे रंग के लोहे की रैलिंग दिख रही है। दावा किया जा रहा है कि एक मजार के नीचे खुदाई करने पर भगवान नंदी की मूर्ति निकली। इस फोटो को शेयर कर एक यूजर ने लिखा है कि ऊपर मज़ार, खुदाई किया तो नीचे नंदी। पूरे देश की यही सच्चाई है। जब वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में ये फोटो लॉस्ट टेंपल नाम के सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी के साथ मिली। इस पोस्ट में बताया गया है कि ये फोटो नमक्कल जिले के सेलंदियाम्मन मंदिर की है। जहां मंदिर परिसर के नवीकरण के दौरान खुदाई में जमीन के नीचे नंदी भगवान की मूर्ति मिली। जब इस जानकारी से जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में वायरल फोटो से जुड़ी पूरी खबर  puthiyathalaimurai.com पर मिली। वेबसाइट के मुताबिक, ये फोटो पॉन्डिचेरी के नमक्कल जिले के सेलंदियाम्मन मंदिर की है। जहां पुनर्निर्माण कार्य के दौरान नंदी की एक हजार साल पुरानी मूर्ति मिली। राजस्व अधिकारियों ने पुरातत्व विभाग के अधिकारीयों को नंदी प्रतिमा का अध्ययन करने के निर्देश दिए। ये खबर वेबसाइट पर 5 सितंबर 2021 को पब्लिश हुई थी। वेबसाइट पर वायरल फोटो से जुड़ा वीडियो भी मिला है। ये वीडियो खबर के साथ वेबसाइट के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया था। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। ये मूर्ति मजार के नीचे नहीं बल्कि मंदिर परिसर के पुनर्निर्माण कार्य के दौरान निकली थी।


Spread the love