नई दिल्ली। मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। दिल्ली के एम्स अस्पताल में लगातार 10 दिन से उनका इलाज चल रहा है, लेकिन कोई फायदा नहीं दिख रहा है। एम्स के डॉक्टरों के अनुसार राजू के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है और वे पूरी तरह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं, उधर परिवार के सभी लोग दिल्ली एम्स पहुंच चुके हैं। इधर सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर तमाम तरह की खबरें वायरल हो रही हैं। इस बीच राजू की पत्नी शिखा ने बताया, “उनके पति की हालत स्टेबल है। डॉक्टर अपना काम कर रहे हैं। हमें उन पर भरोसा है और राजू जी एक फाइटर हैं, वह जरूर इस बैटल को जीतेंगे। वह ये लड़ाई जीतेंगे और फिर एक बार आप सभी को एंटरटेन करेंगे। ये मेरा आप सभी से वादा है।” शिखा ने अपील की है कि लोग उनके पति की सेहत के बारे में अफवाहें उड़ाना बंद करें। राजू के PRO गर्वित नारंग ने बताया कि हालत स्थिर बनी हुई है। ब्रेन में संक्रमण पर डॉक्टर ने थोड़ा काबू पाया है। फिलहाल सभी ऑर्गन ठीक काम कर रहे हैं। ब्रेन अभी काम नहीं कर रहा है। बॉडी में मूवमेंट जरा भी नहीं है। बता दें कि राजू को 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद एम्स दिल्ली में एडमिट कराया गया था। उन्हें जिम में एक्सरसाइज के दौरान अटैक आया था। 9 दिन बाद भी उन्हें होश नहीं आया है। वो लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं। वो कोमा जैसी अवस्था में हैं।