कानपुर। यूपी में जीका वायरस के बढ़ते मामलों ने जहां स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ाई हैं वहीं बढ़ते मामलों से लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। कानपुर में जीका वायरस के आंकड़े डराने वाले हैं, हालात यह हैं कि यहां मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो गुरुवार से शनिवार के बीच शहर में संक्रमण के 43 नए केस आए हैं। अब तक कुल 79 केस सामने आए हैं। तीन दिन के भीतर इतने मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। संक्रमण से ग्रस्त लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए कोविड के दौर में इस्तेमाल किए गए कंट्रोल रूम से जीका रोगियों पर नजर रखी जा रही है। सुबह-शाम फोन पर उनकी सेहत की जानकारी ली जा रही है। कानपुर में अक्टूबर में जीका वायरस का पहला केस मिलने के बाद संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सारे केस एयरफोर्स स्टेशन से 3.4 किलोमीटर की रेंज में ही सामने आए हैं। बीते बुधवार को 25 केसों के बाद गुरुवार को 30 केस और शनिवार को 13 नए केस मिले। अब तक मिले जीका पॉजिटिव केस में लगभग आधी संख्या महिलाओं की है। 70 टीमें तीन किलोमीटर के दायरे में घर-घर जाकर मच्छरों के स्रोत खत्म करने के अलावा बुखार जैसे लक्षणों वाले लोगों के सैंपल ले रही हैं। फिलहाल किसी गर्भवती के शिशु में कोई दिक्कत नहीं मिली है। 3100 से ज्यादा नमूने लिए जा चुके हैं।