कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में भारत को एक और हथियार मिल गया है।भारत में Corbevax कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। इसे 12 से 18 साल के बच्चों को लगाया जा सकेगा। हालांकि, सरकार ने अभी तक 15 साल से कम उम्र वालों को टीका लगाने पर कोई फैसला नहीं लिया है।
मालूम हो कि डीसीजीआई से मंजूरी पाने वाला कोर्बेवैक्स भारत का तीसरा टीका बन गया है जिसे बच्चों को लगाया जाएगा। इससे पहले जाइडस कैडिला के जायकोव-डी और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को मंजूरी दी गई थी।