यूं तो राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला हुआ है लेकिन स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता को परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है आज राजधानी देहरादून में डेंगू अपने पैर पसारता हुआ नजर आ रहा है जिसका जिम्मा कहीं ना कहीं स्मार्ट सिटी पर थोपा जा रहा है क्योंकि स्मार्ट सिटी के कार्य इस समय राजधानी देहरादून के तमाम हिस्सों में चल रहे हैं लेकिन समय पर कार्य पूर्ण न होने के कारण स्मार्ट सिटी के कार्य की वजह से सड़कों में गलियों में गड्ढे हो रखे हैं जिसके कारण उन गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ है जिससे लगातार डेंगू का मच्छर पैदा हो रहा है और जो लोगों को बीमार कर रहा है अब स्मार्ट सिटी के खिलाफ भी राजधानी देहरादून वासी जल्द ही मोर्चा खोलने वाले हैं वही नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी माना है कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में धीमी गति होने के कारण जनता को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है इतना ही नहीं गड्ढे में भरे पानी के कारण डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं जिससे लोग बीमार हो रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ जल्द ही बैठक कर इसका समाधान निकाला जाएगा