उत्तर प्रदेश(लखनऊ): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रदेश के करीब पौने दो करोड़ लोगों के खाते में 11सौ रुपये भेज कर योजना का शुभारंभ करेंगे। यह रुपये ऐसे लोगों के खाते में दिए जाएंगे जिनके बच्चे उत्तर प्रदेश सरकार के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ते हैं। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करेंगे।
परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म के लिए 1100 रुपये दिए जाएंगे। इनमें दो यूनिफॉर्म के लिए 300 रुपये प्रति यूनिफॉर्म(600 रुपये), स्वेटर के लिए 200 रुपये, स्कूल बैग के लिए175रुपये और जूते के लिए 125 रुपये दिए जाएंगे। बच्चों के अभिभावकों के बैंक एकाउंट की जानकारी लेकर उसके डेटा की फीडिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। शनिवार को उद्घाटन के बाद खातों में धनराशि भेजने का काम शुरू हो जाएगा।