जम्मू-कश्मीर के डोडा में आज बड़ा हादसा हुआ है। थाथरी से डोडा जा रही एक मिनी बस खाई में गिर गई जिस कारण बस के हिस्से तक भिखर गए। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही आठ लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि कई घायल बताये जा रहे हैं। फ़िलहाल, मौके पर रेस्क्यू चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना सुरक्षाबलों को दी, इसके तुरंत बाद सेना के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और सेना के जवान खाई में उतरकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दुखद घटना पर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह का कहना है कि मैंने डोडा के डीसी विकास शर्मा से बात की है और घायलों को जीएमसी डोडा शिफ्ट किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में किसी भी तरह की भी मदद की जरूरत पड़ेगी, उसे तुरंत पूरा किया जायेगा और साथ ही अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।