नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद नए सीडीएस को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।सूत्रों के अनुसार सरकार जल्द ही अगले सीडीएस की नियुक्ति के लिए प्रकिया शुरू कर सकती है। मौजूदा थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे अगले सीडीएस बनने की रेस में सबसे आगे हैं।
जानकारी के अनुसार सरकार नए सीडीएस की नियुक्ति के लिए एक पैनल तैयार करेगी जिसमें थल सेना,नौसेना और वायु सेना के वरिष्ठ कमांडर शामिल होंगे। अगले दो से तीन दिनों में तीनों सेनाओं की सिफारिशों के आधार पर पैनल को अंतिम रूप दिया जाएगा और फिर इसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
रक्षा मंत्री के अनुमोदन के बाद, नामों को कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा विचार के लिए भेजा जाएगा जो भारत के सीडीएस की नियुक्ति पर अंतिम निर्णय लेगी।
सूत्रों के मुताबिक, जनरल नरवणे को उनके प्रदर्शन के साथ-साथ पूर्वी लद्दाख में गतिरोध से निपटने में सफल होने की वजह से इस पद के लिए चुने जाने की संभावना ज्यादा है।थल सेना प्रमुख अगले वर्ष अप्रैल में रिटायर भी हो रहे हैं।
थल सेना प्रमुख नरवणे के सीडीएस बनने की संभावना इसलिए भी जताई जा रही है क्योंकि नरवणे तीनों सेना प्रमुखों में वरिष्ठता के लिहाज से भी सबसे वरिष्ठ हैं।