सिडनी। पीएम नरेंद्र मोदी जापान और पापुआ न्यू गिनी के बाद अब अपने विदेश दौरे के अंतिम चरण में ऑस्ट्रेलिया में हैं। मोदी ने आज सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के टॉप उद्योगपतियों से मुलाकात की। मोदी ने उद्योगपतियों को भारत में निवेश की अपार संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। मोदी ने बताया कि विदेशी निवेश के लिए उनकी सरकार ने किस तरह नियमों में ढील दी है और पीएलआई जैसी योजनाएं लाकर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का काम किया है। मोदी से मिलकर ऑस्ट्रेलिया के उद्योगपति गदगद दिखे। उन्होंने कहा कि भारत में निवेश की काफी संभावनाएं हैं। आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलिया के ये उद्योगपति भारत में निवेश करने के इच्छुक भी दिखे।
#WATCH | PM Narendra Modi interacts with Gina Rinehart, Executive Chairman of Hancock Prospecting, in Sydney, Australia. pic.twitter.com/uLpZYqwHOy
— ANI (@ANI) May 23, 2023
मोदी ने जिन उद्योगपतियों से मुलाकात की, उनमें ऑस्ट्रेलिया सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर, फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के चेयरमैन डॉ. एंड्रू फॉरेस्ट और हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग की एक्जीक्यूटिव चेयरमैन जीना राइनहार्ट भी हैं। मोदी से मुलाकात के बाद जीना राइनहार्ट ने कहा कि हमारी बातचीत उत्साहजनक रही। उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में काफी संभावनाएं हैं। भारत में मोदी सरकार के दौर में अर्थव्यवस्था 3.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर हुई है। ये अगले 25 साल में 32 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर हो सकती है। जीना ने कहा कि भविष्य में विकास की बहुत उम्मीद है। हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग की एक्जीक्यूटिव चेयरमैन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत को संबंध मजबूत करने के लिए अभी और कोशिश भी करनी चाहिए। अन्य उद्योगपतियों ने भी भारत का भविष्य शानदार बताया और कहा कि वे निवेश करने के लिए इच्छुक हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets Paul Schroder, CEO of Australian Super, in Sydney pic.twitter.com/N1iVohs9St
— ANI (@ANI) May 23, 2023
ऑस्ट्रेलिया में मोदी का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मोदी सरकार के दौर में ऑस्ट्रेलिया से भारत के रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने मोदी के पीएम रहते ही भारत को यूरेनियम की सप्लाई करने का भी फैसला किया था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया से भारत को यूरेनियम नहीं मिलता था। दोनों देश चीन के खिलाफ क्वॉड संगठन के भी सदस्य हैं। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनिस के साथ मोदी की निजी दोस्ती भी काफी चर्चा में रहती है।