नई दिल्ली। मूसलाधार बारिश से चेन्नई में भी उत्तराखण्ड जैसे हालात पैदा हो गए हैं। आलम ये है कि हर शहर पूरी तरह डूबने को तैयार है और सड़कों के साथ ही घरों में पानी घुस आया है। इस बीच प्रशासन ने आज बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं। वे पानी में डूबी सड़कों पर ही चलकर लोगों के पास पहुंचे। हांलाकि विपक्षी पार्टियों ने इसे राजनीति से जोड़कर देखा है लेकिन जिस तरह वह पानी में डूबकर लोगों के बीच पहुंचे उससे उनकी अलग तस्वीर लोगों के दिलों में छपी है। गौरतलब है कि शनिवार रात से रविवार दोपहर 1 बजे तक चेन्नई में 14 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। अन्ना नगर में लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है, वहीं अधिकारी चेंबाराबक्कम झील का पानी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। स्टेट वॉटर रिसोर्स अथॉरिटीज ने कांचीपुरम और तिरुवल्लुर के जिला अधिकारियों को सुझाव दिया है कि वे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं। चेन्नई के वेलाचेरी फ्लाईओवर पर लोगों ने अपनी गाड़ियां पार्क कर रखी हैं। उधर मूसलाधार के बारिश के चलत एग्मोर, डाउटन, केएन गार्डन, पदलम, ओटेरी लेफ्ट ब्रिज, पड़ी ब्रिज, सत्य नगर शेल्टर, बाबा नगर, जीकेएम कॉलोनी और जवाहर नगर इलाके में बाढ़ के हालात बन गए हैं। इन इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।