नई दिल्ली। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में सीबीआई के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। बताया जा रहा है कि महंत नरेंद्र गिरी के करीबियों से पूछताछ में भी सीबीआई को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। इन्हें लेकर शनिवार को आरोपियों से भी करीब सात घंटे पूछताछ की गई। सीबीआई सूत्रों की मानें तो अब तक की जांच में सुसाइड नोट पर किए गए नरेंद्र गिरी के हस्ताक्षर उनके बैंक खाते में किए गए हस्ताक्षर से मैच हो गए हैं। सुसाइड नोट पर मिले नरेंद्र गिरी के फिंगर प्रिंट का मिलान भी उनके फिंगरप्रिंट से किया गया है। नरेंद्र गिरी के कथित सुसाइड लेटर की फरेंसिक जांच अभी जारी है और सीबीआई ने इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं सीबीआई महंत के शिष्य आनंद गिरी का लाई डिक्टेटर टेस्ट करवाने की भी तैयारी कर रही है। इसके लिए सीबीआई कोर्ट से अनुमति लेगी। वहीं सीबीआई महंत के करीबियों और उनके लगातार संपर्क में रहने वाले लोगों की लिस्ट तैयार कर उनसे पूछताछ कर रही है। इनमें कुछ राजनीतिक लोग और उनके परिवार के लोग भी शामिल हैं। कुछ अधिकारियों से भी सीबीआई पूछताछ करने की तैयारी में है। इसके साथ ही महंत की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों और पूर्व में सुरक्षा में रहे पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है। इन्हें क्रॉस एग्जामिन भी किया जा रहा है।