साल के पहले ही दिन अच्छी खबर आई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा गैस सिलेंडर के दाम में ₹102 की कमी की गई है । नये साल पर गैस कंपनियों की तरफ से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। यह कटौती 19 किलोग्राम के काॅमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है। IOCL के अनुसार 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में काॅमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 102 घटकर 1998.5 हो गई हैं। बता दें, 31 दिसंबर तक 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के लिए दिल्ली वालों को 2101 रुपये देने होते थे।
देश के अलग-अलग शहरों और अलग-अलग राज्यों में गैस सिलेंडरों के अलग-अलग दाम के हिसाब से सिलेंडर को 102₹ सस्ता किया गया है। हालांकि घरेलू एलपीजी पर फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है।