ब्रेकिंगः यहां, जुलूस निकालने के दौरान लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे! वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस, तीन लोग गिरफ्तार

Spread the love

नई दिल्ली। यूपी के नोएडा में जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्यवाही की है। बताया जाता है कि बीते दिनों ईद मिलाद-उल-नबी के मौके पर यहां जुलूस निकाला जा रहा ता। इसी दौरान पाकिस्तान के नारे लगाए जाने लगे। इसका वीडियो सामने आया तो कुछ लोगों ने नोएडा सेक्टर 20 के थाने में पहुंचकर अपनी नाराजगी जाहिर की और शिकायत दर्ज कराई। घटना नोएडा के थाना सेक्‍टर-8 की है। पुलिस अधिकारी राजेश एस ने बताया कि वीडियो के वायरल होने के बाद उसकी पड़पाल में यह पाया गया कि कुछ लोग जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर मोहम्मद जफर, समीर अली और अली रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। हैरानी की बात ये है कि जब यह नारे लगाए जा रहे थे तो वहां पुलिस भी मौजूद थी लेकिन कोई ऐक्शन नहीं लिया गया, इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसे अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद कुछ ही समय में यह वीडियो वायरल हो गया। बताते चलें कि इन दिनों देश में पाकिस्तान का मुद्दा गरमाया हुआ है, एक तरफ कश्मीर में पाक प्रायोजित आतंकी गतिविधि बढ़ी हुई है, नागरिकों को मारा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होंगी।


Spread the love