रिपोर्ट – कमलेश पाण्डेय, चम्पावत।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी खुद को मजबूत करती दिखाई दे रही है। अभी अचार संहिता लगने में भी वक्त है तो कुछ नेता और विधायक भी पूर्व पार्टी को छोड़कर किसी और पार्टी का दामन थाम रहे है तो कोई घर वापसी कर रहा है। इसी कड़ी में बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री और जिला पंचायत के पूर्व सदस्य गोविंद सामंत की भी बीजेपी में घर वापसी हो गई है। जी हाँ! देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ,चुनावी प्रभारी और अन्य बड़े नेताओं की मौजूदगी में गोविंद सामंत की पार्टी में वापसी हुई है।
गौरतलब है कि 2 साल पहले पंचायत चुनाव के दौरान ब्लॉक प्रमुख सीट को लेकर हुए विवाद के बाद बीजेपी ने गोविंद सामंत को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। हालांकि पार्टी से निष्कासन का उन पर ज़्यादा असर नही पड़ा था, गोविंद सामंत ने अपने दम पर ब्लॉक प्रमुख की सीट पर जीत दर्ज की थी। उसके बाद गोविंद सामंत अपने लक्ष्य को बढ़ते रहे,और मिशन 2022 को लेकर वो और ज़्यादा सक्रिय हो गए। इसके लिए गोविंद आम जनता से लगातार संर्पक कर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। उनकी इसी रणनीति की वजह से आज उन्हें लोगो के बीच खासा पसंद किया जाने लगा है। कोरोना काल रहा हो या बीते दिनों आयी दैवीय आपदा,गोविंद सामंत ने आपदा प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की वो दुर्गम इलाको में आपदा प्रभावित लोगों से मिलने जा रहे है उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कर रहे है।
राजनीति की गलियों में ये भी कयास लगाए जा रहे है कि चुनावी मौसम में गोविंद सामंत की बीजेपी में दोबारा वापसी 2022 के चुनावों को देखते हुए हुई है ये भी हो सकता है कि सामंत की वापसी सशर्त हुई हो । बहरहाल वजह जो भी हो लेकिन गोविंद सामंत के समर्थकों में खुशी व्याप्त है।