जालंधर। अभी हाल ही में पंजाब कांग्रेस के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। उनकी नई पार्टी बनाने की सुगबुगाहट के बाद कांग्रेस की मुश्किलें और अधिक बढ़ गयी हैं। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान सौंपी। अभी चन्नी को पंजाब की कमान संभाले कुछ दिन भी नहीं हुए थे कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफे की इच्छा जाहिर की। इन सब मुश्किलों के बीच अब खबर आ रही है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस की मुश्किलों का बढ़ना स्वाभाविक है। यहां यह भी बता दें कि बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद अमरिंदर सिंह साफ कर चुके हैं कि वो भाजपा में नहीं जा रहे हैं और ना ही कांग्रेस में हैं। वहीं सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के लगभग दर्जनभर नेता और कुछ किसान नेता भी कैप्टन अमरिंदर सिंह के संपर्क में हैं। माना जा रहा है कि अमरिंदर सिंह नई पार्टी का गठन कर सकते हैं।