दिल्ली। उत्तराखण्ड,उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यो में होने वाले चुनाव की तारीखों का आज एलान हो सकता है।बताया जा रहा है कि आयोग ने अब चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं,जिसके बाद आज यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग आज 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा,जिसमे आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर घोषणा होगी। हालांकि, देश में कोरोना संक्रमण के मामले विस्फोटक तरीके से बढ़ रहे हैं जिसके कारण आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव के साथ बैठक की थी। उस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत की गई। अब तारीखों की घोषणा की जाएगी। चुनाव की तारीखों को लेकर लंबे समय से इंतजार था जो आज खत्म हो सकता है।