मयंक पंत, टनकपुर।
टनकपुर। लोक अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने यहां चम्पावत जिले की पूर्णागिरि तहसील के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया को उनके उकृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।
लोक अधिकार मंच के महामंत्री मुकेश साहू के नेतृत्व में लोक अधिकार मंच के कार्यकर्ता तहसील पहुंचे और उपजिलाधिकारी महोदय को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। मंच के महामंत्री मुकेश साहू ने कहा कि उपजिलाधिकारी महोदय ने निर्धन छात्रों की सहायता के लिए तहसील क्षेत्र में भिन्न भिन्न जगह पर पुस्तकालय खोले है जिससे हजारों छात्र छात्राएं लाभान्वित हो रहे है, साथ ही साहू ने उपजिलाधिकारी द्वारा कोरोना काल मे किये गए कार्यो की तारीफ करते हुए उनके प्रति साधुवाद व्यक्त किया। यहां लोक अधिकार मंच की ओर से उपाध्यक्ष मुस्तफा हसन, सुनील वाल्मीकि, संजीव कुमार, राजकिशोर आदि मौजूद रहे।