रिपोर्ट – मयंक पंत, टनकपुर।
राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु सीट बढाने जाने की मांग को लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में तालाबंदी कर दी।महाविद्यालय में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय खुलते ही महाविद्यालय में एकत्र होना शुरू कर दिया और थोड़ी ही देर में छात्र-छात्राओं के एक समूह ने महाविद्यालय के प्राचार्य के पास जाकर लिखित रूप में महाविद्यालय बन्द करने का पत्र देते हुए महाविद्यालय में तालाबंदी कर दी।
छात्र नेता हर्षित शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय मेंप्रवेश न मिल पाने से छात्र-छात्राएं भविष्य को लेकर चिंतित हैं।हर्षित ने कहा कि इससे पहले भी विश्विद्यालय को बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु सीट बढाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया था जिस पर कोई कार्यवाही नही।आगे कहते हुए हर्षित ने बताया कि यदि शीघ्र ही सीटें नही बढ़ाई गई तो छात्र छात्राएं उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे।वही महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ कटियार ने बताया कि विश्विद्यालय द्वारा मानकों के आधार पर तय की गई सीटों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है,छात्रों ने अपनी मांग को लेकर पत्र सौंपा है जिसे विश्विद्यालय को भेज दिया है।विश्विद्यालय द्वारा जो भी फैसला लिया जाएगा उसके आधार पर ही प्रवेश दिए जाएंगे। तालाबंदी करने वालो में हर्षित शर्मा,पूर्व छात्र संघ उपसचिव कबीर आदि रहे।