देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम के तल्ख तेवरों से लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बारिश और भूस्खलन लगातार कहर बरपा रहा है। इधर देर रात से ही प्रदेश के कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है। वहीं कई जगहों पर भूस्खलन होने से मार्ग अवरूद्ध होने की खबरें भी सामने आई हैं। मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिन तक भारी बारिश की आशंका जताई है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहीं हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।