जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के आतंक से दहशत में लोग, आम नागरिकों को निशाना बना रहे आतंकी

Spread the love

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का आतंक लगातार जारी है वहीं सुरक्षाबलों द्वारा भी आतंकियों के सफाये के लिए लगातार अभियान चला रखा है। आतंकी अब जम्मू-कश्मीर में आम लोगों को निशाना बनाते हुए उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं। बीते रोज श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। मृतक का नाम अरविंद कुमार साह बताया जा रहा है और वो बिहार का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार अरविंद कुमार शाह श्रीनगर में गोल गप्पे बेचने का काम किया करता था लेकिन शनिवार को आतंकवादियों ने सिर पर गोली मार दी। जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसे तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने अरविंद कुमार साह को मृत घोषित कर दिया। कश्मीर जोन पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के अलावा पुलवामा में भी आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को निशाना बनाया है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में उत्तर प्रदेश के सगीर अहमद की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया। बता दें कि  पिछले दो हफ्तों में आतंकवादियों ने 9 आम नागरिकों को निशाना बनाकर उनकी हत्या की है। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि श्रीनगर में आज आतंकी हमले में स्ट्रीट वेंडर अरविंद कुमार की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। यह एक नागरिक को निशाना बनाए जाने का एक और मामला है। अरविंद कुमार कमाई के अवसरों की तलाश में श्रीनगर आए थे और उनकी हत्या कर दी गई। यह घोर निंदनीय है।


Spread the love