पंजाब। पंजाब चुनाव से पहले तीन दलों के गठबंधन का ऐलान हो गया है. पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींडसा के शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) में गठबंधन हो गया है।
इससे पहले दोनो दलों के नेताओ ने अमित शाह घर पर उनसे मुलाकात की,जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के बड़े नेता शामिल थे। इस बैठक में फैसला किया गया कि भाजपा, कैप्टन अमरिंदर की पार्टी और ढींडसा की पार्टी पंजाब में मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। शेखावत ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ”आज इस बात की औपचारिक घोषणा की जाती है कि भाजपा, अमरिंदर सिंह की पार्टी और ढींडसा की पार्टी पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी.”
इसके बाद तीनो दलों ने मिलकर एक कमेटी बनाई है जिसमे तीनो दलों के 2-2 नेता शामिल हैं,जो सीट बंटवारे के साथ-साथ तीनो दलों का संयुक्त घोषणा पत्र बनाने का भी काम करेगी।