नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ग्रेटर नोएडा के जेवर में भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट की नींव रखी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह में आये प्रधानमंत्री मोदी ने पहले प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।स्थल पर प्रधानमंत्री के पहुंचने के साथ ही मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम भी शुरू हो गया,जहां भारी संख्या में जनता उमड़ी थी।
मालूम हो कि जेवर एयरपोर्ट से 2024 तक उड़ान शुरू किए जाने की संभावना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हवाई अड्डे को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी हजारों लोगों की आवश्यकता होती है,इसलिए एयरपोर्ट के बनने से हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब हो या मध्यम वर्ग, किसान हो या व्यापारी, मजदूर हो या उद्यमी, हर किसी को निर्माण कार्यों का लाभ मिलता है,इसलिए जेवर एयरपोर्ट भी सुविधाओं का खजाना साबित होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एयरपोर्ट के भूमिपूजन के साथ ही दाऊ जी मेले के लिए प्रसिद्ध जेवर भी अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अंकित हो गया है।