नई दिल्ली। केरल के मलप्पुरम में हिमा डायलिसिस सेंटर के उद्घाटन समारोह में पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि सावरकर को पढ़ने वालों की नजर में भारत नक्शे से ज़्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग राजनीतिक सवाल पूछ रहे हैं कि भारत क्या है। बकौल गांधी अगर आप सावरकर जैसे लोगों को पढ़ेंगे तो वे कहेंगे कि भारत एक भूगोल है। वे कलम लेते हैं नक्शा खींचते हैं और कहते हैं कि यह भारत है, लाइन के बाहर भारत नहीं है। उन्होंने कहा कि फिर एक सवाल उठता है कि क्या होगा अगर नक्शा तो हो लेकिन यहां रहने वाले लोग ही न हों। क्या आप अब भी यही कहेंगे, बिल्कुल नहीं, क्योंकि ‘भारत’ यहां के लोगों से बनता है। राहुल ने कहा कि हमारे लिए भारत यहां रहने वाले लोगों से हैं। भारत लोगों के बीच का संबंध है। हिन्दू-मुस्लिम-सिख के बीच संबंध, तमिल-हिन्दी-उर्दू-बंगाली के बीच संबंध। उन्होंने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री से समस्या है कि वे इन संबंधों को तोड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कहा कि वह (पीएम मोदी) भारतीयों के बीच संबंधों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और इसलिए मैं उसका विरोध करता हूं। राहुल गांधी ने कहा कि वह जब जब नफरत का इस्तेमाल कर दो भारतीयों के रिश्तों को तोड़ने का प्रयास करेंगे तो मैं इसे प्यार के जरिए दोबारा जोड़ने की कोशिश करुंगा, यह सिर्फ मेरा कर्तव्य नहीं बल्कि हम सब का कर्तव्य है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं इस देश में अलग-अलग परंपराओं, विचारों, धर्मों, संस्कृतियों को समझे बिना ऐसे पुल का निर्माण नहीं कर सकता हूं।