रिपोर्ट – मयंक पंत, टनकपुर।
बीते दिनों भारी बारिश के कारण टनकपुर क्षेत्र के भी सैकड़ो लोग प्रभावित हुए, जिनमे कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हे बाढ़ के कारण अपने सामान से हाथ धोना पड़ा। ऐसे में आपदा पीढ़ितों की मदद के लिए अंर्तराष्ट्रीय सामाजिक संस्था गूंज व पिथौरागढ की संस्था कार्ड आपदा पीढ़ितों के लिए ईश्वर का रूप बनकर सामने आई है। दोनो संस्थाओं ने टनकपुर के शारदा चुंगी क्षेत्र में बाढ़ पीढ़ितों के दर्द को समझते बाढ़ प्रभावित लगभग 200 परिवारों को राहत सामग्री के रूप में कपडे, राशन, बिस्तर आदि वितरित किये।
इस मौके पर टनकपुर क्षेत्र के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया गूंज संस्था की ओर से राज सिंह, गोविंद सिंह, वार्ड नम्बर 1 के सभासद कपिल उप्रेती आदि मौजूद रहे।