तो क्या कल देवस्थानम बोर्ड को लेकर बड़ा ऐलान करेंगे पीएम मोदी! प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सीएम धामी पहुंचे तीर्थ पुरोहितों के पास, बंद कमरें में हुई बैठक

Spread the love

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल श्री केदारनाथ धाम आयेंगे। उनके आगमन को लेकर जहां शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है वहीं केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों के ऐलान के बाद से ही सरकार की नींद उड़ी है। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से ठीक पहले प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ पहुंचे और तीर्थ पुरोहितों से उन्होंने मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो सीएम धामी ने बंद कमरे में तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि सीएम धामी ने तीर्थ पुरोहितों को आश्वासन दिया है कि फैसला उनके हक मंे ही आयेगा। गौरतलब है कि देवास्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहित काफी समय से आक्रोशित हैं और पिछले दिनों उन्होंने पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत को वापस लौटाकर अपनी नाराजगी खुलकर दर्ज करा दी। अब तीर्थ पुरोहितों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के विरोध का ऐलान किया है। हांलाकि सूत्रों की मानें तो सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थ पुरोहितों का मना लिया है और देवस्थानम बोर्ड को लेकर कल प्रधानमंत्री मोदी बड़ा ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि वर्ष 2020 में 15 जनवरी को उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत प्रदेश के 51 मंदिरों का प्रबंधन हाथ में लेने के लिए ‘चार धाम देवस्थानम बोर्ड’ बनाया था। मंदिरों के पुरोहितों ने मंदिरों के सरकारीकरण का विरोध किया। उत्तराखंड सरकार के इस कदम को हिन्दुओं की आस्था में दखल करार देते हुए साधु.संत और पुरोहितों समाज एकजुट हो गया। पिछले सवा साल से लगातार इस फैसले के खिलाफ उत्तराखंड में आंदोलन जारी था।


Spread the love