नई दिल्ली। दिवाली पर्व के मौके पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गयी। इसका परिणाम यह रहा है कि आज दिल्ली के साथ यूपी के सीमावर्ती जिलों में प्रदूषण के चलते धंुध छा गया। इस दौरान कई जगहों पर वाहन आपस में ही भिड़ गये। हांलाकि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन प्रदूषण के चलते लोगों की परेशानियां काफी बड़ी हैं। गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर हानिकारक पटाखे न जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था, लेकिन इसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिला। आज दिल्ली-एनसीआर के साथ ही यूपी के गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ आदि क्षेत्रों में प्रदूषण का खासा असर देखने को मिला। आज सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अचानक ही अधिक कोहरा आने और अचानक ही बढ़े प्रदूषण के कारण देर रात आपस में करीब दर्जनों वाहन भिड़ गए। इसकी सूचना सड़क पर चलने वाले अन्य राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब दर्जनभर घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया और ट्रैफिक पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने गाड़ियों को किनारे लगवाया। जानकारी के मुताबिक देर रात थाना मसूरी क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर अचानक ही घना कोहरा और प्रदूषण छा गया, जिसके कारण आगे चल रही गाड़ियों की गति धीमी हुई तो पीछे से तेज गति में आ रहे करीब दो दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन आधा दर्जन लोग घायल हो गए और सभी वाहन आपस में क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद हाईवे पर करीब 1 घंटे तक भीषण जाम लग गया। उधर इसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को दी गई।सूचना पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया गया। उधर दिल्ली-एनसीआर में हालात कमोवेश ऐसे ही रहे। यहां लोगों को सुबह से ही खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालात तो इस कदर खराब हो गये कि लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी।