केंद्रीय परिवहन व सड़क राजमार्ग राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा कृषि कानूनों को लेने के बाद चल रहे किसान आंदोलन को लेकर चल रहे हैरानी जताई है।वी.के.सिंह ने कहा कि किसानों का सम्मान रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि कानूनों को वापस ले लिया परतुं उसके बाद भी किसान नेता आंदोलन खत्म नही कर रहे हैं,यह बात समझ से परे है।
पूर्व थल सेना प्रमुख वी.के.सिंह ने दावा किया कि जितने काम केंद्र की भाजपा सरकार में हुए हैं उतने काम किसी अन्य सरकार में नही हुए और केंद्र की भाजपा सरकार सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है।