टनकपुर 04 नवंबर 2021:पूर्णागिरि मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू न करने से पूर्णागिरि मंदिर के पुजारी गुस्से में आ गए हैं।मन्दिर के पुजारियों ने आरोप लगाया कि सड़क खुलने के बाद भी प्रशासन यातायात शुरू नही कर रहा है।मालूम हो कि पिछले दिनों अतिवृष्टि के कारण पूर्णागिरि मार्ग में हनुमान चट्टी समेत कई जगह मलवा आने से मार्ग बंद हो गया था,जिस कारण प्रशासन ने मार्ग से आवागमन बन्द कर दिया था।
पुजारियों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर द्वारा सड़क को ठीक बताए जाने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओ को बीच मार्ग में ही रोक दिया जा रहा है।
पूर्णागिरि मन्दिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि स्थानीय वाहन चालक श्रद्धालुओ से लूट खसोट कर मनमाने दाम वसूल रहे हैं,जिस पर प्रशासन एकदम मौन है।समिति के उपाध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा कि यदि 2 दिन में प्रशासन द्वारा वाहनों के आवागमन हेतु मार्ग नही खोल गया तो पुजारी समुदाय के लोग तहसील में प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस मामले पर सीओ अविनाश वर्मा का कहना है कि खतरे को ध्यान में रखते हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है जिस कारण भारी वाहनों को ठुलीगाड़ से आगे नही जाने दिया जा रहा है।