यूपी ब्रेकिंगः लखनऊ में युवक ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका जूता! कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पीटा

Spread the love

लखनऊ। आज लखनऊ में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक युवक ने जूता फेंक दिया। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। इधर मौर्य पर जूता फेंकने वाले शख्स को सपा नेता के समर्थकों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी की पहचान आकाश सैनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह वकील के ड्रेस में वहां पहुंचा था। मौर्य सोमवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अतीत समाज से जुड़ी महान विभूतियों के विचार और आज उनकी प्रासंगिकता विषय पर एक सम्मेलन कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि हमलावर की पहचान का पता लगाया जा सके और इस कृत्य के पीछे किसी भी संभावित संबद्धता या उद्देश्यों को उजागर किया जा सके। एक अनुभवी राजनीतिक शख्सियत स्वामी प्रसाद मौर्य विभिन्न राजनीतिक बहसों और चर्चाओं में सबसे आगे रहे हैं।


Spread the love