उत्तराखण्डः पौड़ी में जंगलों की आग बुझाने मैदान में उतरा वायुसेना का हेलीकॉप्टर! वन विभाग की टीमें कर रही कड़ी मशक्कत

Spread the love

पौड़ी। उत्तराखण्ड में जंगल लगातार धधक रहे हैं। पौड़ी जिले में भी जंगलों में वनाग्नि की घटनाएं हुई हैं। वन विभाग और प्रशासनिक अमलों के साथ ही वायुसेना के हेलीकॉप्टर भी आग बुझाने में जुटा हुआ है। वायुसेना के हेलीकॉप्टर एमआई-17 आज सुबह से बकेट की मदद से अदवानी के जंगलों में आग पर काबू पाने के लिए पानी फेंक रहा है। मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल नरेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों के साथ आग पर काबू पाने में मदद की। नरेश कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह से अदवानी के जंगलों में आग लगी है जिस पर कर्मचारियों द्वारा काबू पाने के प्रयास किया जा रहे हैं, लेकिन परिस्थियां कठिन होने के कारण सफलता नहीं मिल पा रही है। वहीं आज सुबह से हेलीकॉप्टर की मदद से एक राउंड में करीब ढाई हजार लीटर पानी यहां के जंगलों में फेंका जा रहा है जिससे जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाया जा सके। लगातार फेंके जा रहे पानी से काफी हद तक जंगलों की आग बुझ रही है। उनकी टीम क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ आग पर काबू पाने के प्रयास कर रही है।


Spread the love