उत्तराखण्डः भगवानपुर में कबाड़ के गोदाम में धधकी आग! मौके पर मची अफरा-तफरी, दमकल विभाग ने पाया काबू

Spread the love

रुड़की। भगवानुपर क्षेत्र में बड़ा अग्निकाण्ड होने की खबर सामने आई है, यहां एक कबाड़ के गोदाम में आग धधक गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही रुड़की और भगवानपुर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से यहां रखा सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है। भगवानपुर क्षेत्र स्थित गागलहेड़ी मार्ग पर शाहिर निवासी चाचक चौक गागलहेड़ी रोड, भगवानपुर का कबाड़ का गोदाम है। जहां देर रात आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के क्षेत्र में फैलना शुरू हो गई। सूचना मिलते ही रुड़की और भगवानपुर से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गोदाम स्वामी ने बताया कि आग से लाखों का कबाड़ जलकर राख हो गया है। उधर, भगवानपुर अग्निशमन प्रभारी केशव दत्त तिवारी ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है।


Spread the love