खटीमा। खटीमा उपप्रभाग के अंतर्गत मेला घाट रोड बंगाली कॉलोनी पकड़िया में एक छोटा हाथी जो सोख्ता ले जा रहा था उसे वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। इस दौरान वन विभाग की टीम ने बताया कि वाहन में साल सोख्ता सहित अन्य मिश्चित लकड़ियां भरी थीं, जिसे सुरई वन रेंज के कैंपस में जमा कर दिया गया। वहीं वन उप प्रभाग की एसडीओ सचिका वर्मा ने बताया कि छोटा हाथी में सोख्ता ले जाया जा रहा था जिसको वन विभाग द्वारा कब्जे में ले लिया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। गौरतलब है कि इस समय वन निगम द्वारा जंगलों में कटान किया जा रहा है इसका फायदा उठाकर वन तस्कर लकड़ी की चोरी करने में लगे हैं।