देहरादून। प्रदेश के पीएम श्री विद्यालयों के स्वरूप को बेहतर बनाने और विद्यालयों में गुणवत्ता परक शिक्षा दिये जाने के लिए भारत सरकार के शिक्षा विभाग और उत्तराखंड शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में देहरादून में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में एनसीईआरटी के अधिकारी भी मौजूद थे। पीएम श्री स्कूलों में शैक्षिक स्तर बढ़ाने और पढ़ाई के तौर तरीकों को बदलने के लिए वर्कशाप में अधिकारियों द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। भारत सरकार और एनसीईआरटी टीम द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जागरूक किया गया कि किस तरह की टेक्निक और स्कूलों में सुविधाओं से बेहतर शिक्षा दी जा सकती है। शिक्षा की नई टेक्निक को पीएम श्री स्कूलों में अपनाया जाएगा, जिससे उत्तराखंड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में निकल कर सामने आ सकेगा। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि पीएम श्री स्कूलों को आधुनिक रूप से तैयार कर वहां नई तकनीक से शिक्षा पद्धति के माध्यम से छात्रों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जाएगा।