नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक कैफे में आग लग गई। पूरा कैफे जलकर खाक हो गया। जब मालिक ने इसकी जांच पड़ताल की तो पता चला कि कैफे में आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई। सीसीटीवी में एक बुजुर्ग को कैफे में आग लगाते हुए दिखाई दिया, जब उससे आग लगाने का कारण पूछा तो हैरान करने वाला जवाब मिला । इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र के स्काई कॉर्पोरेट के पास मौजूद कैफे में सोमवार-मंगलवार की रात को आग लग गई। पूरा कैफे जलकर खाक हो गया। कैफे के मालिक शुभम चौधरी ने बताया कि करीब 3 से 4 लाख रुपये का सामान जल गया है। इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं जब शुभम चौधरी ने आसपास के सीसीटीवी को देखना शुरू किया तो एक बुजुर्ग दिखा जो आग लगा रहा था। पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर वह बुजुर्ग को गिरफ्तार कर ले गई। पूछताछ में बुजुर्ग ने बताया कि यहां लड़कियां खुलेआम सिगरेट पीती थीं। यह उसे पसंद नहीं था। वह कई दिनों कैफे के आस पास घूम रहा था और लड़कियों को सिगरेट पीते देखता है। इसी से वह गुस्से में था। यही वजह है कि उसने आग लगाई। पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।