एक्ट्रेस अमीषा पटेल को एक बड़ी राहत मिली है. एक्ट्रेस पर लेन-देन के मामले में केस किया गया था जिसको लेकर वो काफी परेशान भी थीं. अब इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला सुनाया है जिससे अमीषा को काफी राहत मिली होगी. इस फैसले में अमीषा पटेल को ढाई करोड़ रुपये के लोन से जुड़े मामले में अच्छी खबर मिली है. आइए डिटेल में जानते हैं कि अमीषा पटेल पर किस बात के लिए केस हुआ और कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया है..
इस बात के लिए हुआ मुकदमा
अमीषा पटेल एक फिल्म बना रही थीं जिसके प्रोडक्शन के लिए उन्हें अजय कुमार सिंह ने ढाई करोड़ रुपये दिए थे. न ही फिल्म बनी और अमीषा पटेल ने न ही पैसों को लौटाया. ऐसा कहा जा रहा है कि अमीषा और कुणाल गूमर ने जब पैसे लौटाए तो चेक बाउन्स हो गया. इसी बात पर अमीषा के खिलाफ धोखाधड़ी और चेक बाउन्स का केस कर दिया गया था. अमीषा पर भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत और परक्राम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 (चेक बाउंस)के तहत केस फाइल हुए.
Court से मिली बड़ी राहत
आपको बता दें कि पहले इस केस को झारखंड कोर्ट में सुना गया और ब तब भी बात नहीं सुलझी तो ये केस सुप्रीम कोर्ट तक आया. सुप्रीम कोर्ट में Justice BR Gavai और Justice PS Narasimha की बेंच ने यह ऑर्डर किया कि भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के आधार पर होने वाली क्रिमिनल प्रोसीडिंग्स को तुरंत रोक दिया जाए. हालांकि परक्राम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 (चेक बाउंस)के तहत किया गया केस अभी भी जारी है और इसपर कार्रवाही होगी.