राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 134 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है, जिसे एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के माध्यम से संचालित किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निर्धारित तिथि से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत और सुलभ बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में लंबे समय से रिक्त पड़े पदों को चरणबद्ध तरीके से भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार प्राथमिक और ग्रामीण स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है, ताकि आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं अपने ही क्षेत्र में मिल सकें। डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती स्वास्थ्य उपकेंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में की जाती है, जिससे मातृ-शिशु स्वास्थ्य, गैर-संचारी रोगों की पहचान, टीकाकरण और प्राथमिक उपचार जैसी सेवाओं को मजबूती मिलती है। इस भर्ती से दूरस्थ और पर्वतीय जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है। जिला वार रिक्त पदों की बात करें तो अल्मोड़ा में 15, चमोली में 13, चंपावत में सात, देहरादून में छह, हरिद्वार में 14, नैनीताल में चार, पौड़ी गढ़वाल में 24, पिथौरागढ़ में 16, टिहरी गढ़वाल में 10, ऊधमसिंह नगर में 20 और उत्तरकाशी जिले में पांच पदों पर सीएचओ की नियुक्ति की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पात्र अभ्यर्थियों से अपेक्षा की गई है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और भर्ती से संबंधित दिशा-निर्देशों का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें। यह भर्ती अभियान न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा।

