कोलकाता। बंगाल में भाजपा के नए अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कमान संभाल ली है। बता दें कि बालुरघाट से लोकसभा सांसद सुकांत मजूमदार को दिलीप घोष की जगह पश्चिम बंगाल इकाई का अध्यक्ष बनाया गया। उनके कमान संभालने के बाद कोलकाता स्थित पार्टी मुख्यालय में सुकांत मजूमदार का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे लिए भाजपा कार्यकर्ता ही हमारी वास्तविक संपत्ति हैं। अगर हमने कोई गलती की है तो हम उसे सुधारेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से राज्य के तालिबानीकरण के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। इस दौरान उन्होंने पिछले कुछ महीनों में कई नेताओं के भाजपा छोड़ कर जाने को अधिक महत्व नहीं देते हुए कहा कि जिन लोगों की अपनी पार्टी की विचारधारा और उसके उद्देश्य के लिए प्रतिबद्धता है वे कभी भी पार्टी नहीं छोड़ेंगे। इसके अलावा उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी माननीय मुख्यमंत्री अगली प्रधानमंत्री बनने की सोच रही हैं। लेकिन मैं उन्हें पूरे सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद भी प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करते रहेंगे। राज्य की भाजपा इकाई प्रधानमंत्री मोदी को बंगाल से 2019 की अपेक्षा अधिक सीटें बतौर उपहार देगी।