नई दिल्ली। यूं तो स्कूलों में बच्चों के आपस में लड़ने की खबरें अक्सर सुनने को मिलती हैं और शिक्षकों द्वारा बच्चों के झगड़े को शांत कराया जाता है, लेकिन जब स्कूल में बच्चों की बजाए शिक्षक ही आपस में भिड़ने लगे तो उन्हें कौन शांत करेगा। कुछ ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल दो शिक्षकों के आपस में भिड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है हैड मास्टर के प्रभार को लेकर ये शिक्षक आपस में उलझ गए और नौबत हाथापाई तक पहुंच गयी। बाद में वहां मौजूद लोगों ने दोनों को अलग किया। मामला बिहार के मोतिहारी के आदापुर का है। यहां दो शिक्षकों के बीच कई महीनों से हेड मास्टर के प्रभार को लेकर विवाद चल रहा है। जिसके बाद अब हाथापाई की नौबत आ गई और दोनों शिक्षक भिड़ गए। शिक्षकों की इस भिड़ंत की वजह से कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। बाकी के शिक्षक और कर्मचारी उन्हें अलग करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन शिक्षकों के सिर पर तो मार-पीट का भूत सवार था। इस बार में आदापुर के बीईओ हरेराम सिंह का कहना है कि उन्हें नहीं पता है कि दोनों शिक्षकों के बीच किस बात पर मारपीट हुई। ऐसे में शिक्षा विक्षाग की कार्यशैली पर भी तमाम सवाल उठ रहे हैं। जिस समय ये मारपीट हुई, कार्यालय में मौजूद लोगों ने कई बार दोनों को अलग करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही नहीं माने, जिसके बाद मौजूद कर्मचारी भी वहां से खिसक लिए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शिक्षक ने दूसरे शिक्षक को नीचे गिरा लिया और उस पर मुक्कों की बरसात कर दी। वहीं दूसरा शिक्षक भी इस लड़ाई में कहीं से भी पीछे हटने के लिए तैयार नहीं था। मिली जानकारी के मुताबिक, ये मारपीट आदापुर के बीआरसी भवन के डीईओ दफ्तर में हुई है। मारपीट के दौरान टीचर्स के बीच गाली-गलौच भी हुई। अब ये मामला ऊपर अधिकारियों तक पहुंच गया है, जिसके बाद इसकी जांच की जा रही है।