नई दिल्ली। क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में जेल की हवा खा रहे मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत अर्जी पर आज सेशन कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इससे पहले एनसीबी ने स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में अपना जवाब दायर किया। इसमें एनसीबी ने आर्यन की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि आरोपियों में एक का रोल दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता है। आरोपी के पास से कोई बरामदगी नहीं हुई, इसके बावजूद वह इस पूरे साजिश में शामिल है। एनसीबी ने अपने जवाब में आर्यन को ‘प्रभावशाली व्यक्ति’ कहा। एनसीबी की ओर से कहा गया कि वह सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं। एनसीबी ने कहा कि ये साफ है कि आरोपी आचित कुमार और शिवराज हरिजन ने आरोपी आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को चरस की आपूर्ति की। आर्यन और अरबाज एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। एनसीबी ने आगे कहा कि हमारे रिकॉर्ड में ऐसी सामग्री है, जिससे पता चलता है कि आर्यन खान विदेश में कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में थे, जो ड्रग्स की अवैध खरीद के लिए एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का हिस्सा प्रतीत होते हैं। जांच अभी जारी है। बता दें कि क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें आर्थर रोड जेल में रखा गया है। शाहरुख ने आर्यन के लिए मुंबई के नामी वकील अमित देसाई को हायर किया है। वे सतीश मानशिंदे के साथ मिलकर इस केस की पैरवी करेंगे। बता दें देसाई ने साल 2002 में सलमान खान को हिट एंड रन केस में बरी कराया था। इससे पहले आर्यन की जमानत अर्जी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट यानी किला कोर्ट से खारिज कर चुकी है। क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में एनसीबी ने आर्यन समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।