लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां सजेती थाना क्षेत्र के मऊनखत गांव में मिट्टी का टीला ढहने से 9 लोग दब गए। इस दौरान सास और बहू की मौके पर मौत हो गई है। जबकि सात लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। उधर घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि मऊनखत गांव में भी कुछ ग्रामीण महिलाएं बुधवार की सुबह मिट्टी लाने के लिए खेतों की ओर गई थीं। गांव से कुछ दूरी पर टीला के नीचे छोटी सी सुरंग के अंदर घुसकर मऊनखत की 70 वर्षीय रामादेवी और उनकी 42 वर्षीय बहू अनीता पत्नी दिनेश के अलावा टिकवांपुर के 70 वर्षीय सितलू, 50 वर्षीय सुकीर्ति पत्नी छोटेलाल, 40 वर्षीय राधा पत्नी राजू, 62 वर्षीय भोली देवी पत्नी जगदीश, 35 वर्षीय गुड़िया, 13 साल का अरविंद और 18 साल का चिल्लू मिट्टी खोद रहे थे। इस बीच अचानक मिट्टी का टीला ढह गया और सभी महिलाएं मिट्टी के अंदर दब गई। घटना होते ही चीख पुकार मच गई और गांव से दौड़े ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया।