नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिवाली से पहले बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उन्हें आज यानी छोटी दिवाली के दिन पत्नी से मिलने के लिए घर जाने की अनुमति दी है। अनुमति मिलने के बाद आप नेता सिसोदिया कड़ी सुरक्षा के बीच अपने घर पहुंच हैं। हालांकि यह वही जगह है, जहां अब आतिशी रहती हैं और पहले यही सिसोदिया का सरकारी आवास था। सिसोदिया को अदालत ने कई शर्तों के साथ पत्नी से मिलने की इजाजत दी है।आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की दिवाली इस बार जेल में मनेगी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले में गिरफ्तार आप नेता संजय सिंह की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को 24 नवंबर तक बढ़ा दी। वहीं, सिसोदिया को उनकी बीमार पत्नी से छह घंटे के लिए मिलने की अनुमति दे दी। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सिसोदिया को पुलिस हिरासत में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच अपने घर पर अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दी। उन्होंने अपनी बीमार पत्नी से पांच दिन के लिए मिलने की अनुमति मांगी थी। सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 नवंबर तक कोर्ट ने पूर्व में बढ़ाई थी। सीबीआई और ईडी दोनों ने सिसोदिया के इस आवेदन का विरोध किया। उन्होंने कहा कि आरोपित किन कानूनी प्रविधानों के तहत अनुमति मांग रहा है। आरोपित की ओर से अंतरिम जमानत याचिका दाखिल की जानी चाहिए थी।