नई दिल्ली। दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नौशेरा सेक्टर में सुरक्षाबलों के साथ दिवाली पर्व मनाया। इस मौके पर पीएम मोदी ने सभी सुरक्षाबलो को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी यहां करीब एक घंटे तक रहे और सुरक्षाबलों के साथ बातचीत की। सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी ने ब्रिगेड मुख्यालय में जवानों के साथ चाय पी और दोपहर का भोजन करेंगे। मोदी यहां पर सशस्त्र बलों की तैयारियों के बारे में जानकारी लेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री जवानों को संबोधित भी कर सकते हैं। इस दौरान वो जवानों का उत्साह बढ़ाएंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी हर साल सेना के जवानों के साथ दिवाली का पर्व मनाते हैं। बता दें कि मोदी जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और राजस्थान में भी जवानों के साथ दिवाली मना चुके हैं। पांच साल पहले वे उत्तराखंड के चमोली जिले पहुंचे थे और वहां तैनात भारतीय तिब्बती सीमा पुलिस के साथ दिवाली मनाई थी। 2017 में वे गुरेज सेक्टर पहुंचे थे। 2018 में वे उत्तराखंड पहुंचे थे। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री पिछले साल राजस्थान के जैसलमेर जिले पहुंचे थे। यहां के लोंगेवाला पोस्ट पर उन्होंने सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी।