नई दिल्ली। जोधपुर में पुलिस ने बीच सड़क में एक हिस्ट्रीशीटर का एनकाउंटर किया। इसको लेकर आज दिनभर चर्चाएं चलती रहीं। कुछ ने पुलिस की कार्यवाही को सही बताया तो किसी ने इसका विरोध किया। बताया जा रहा है कि रातानाडा पुलिस ने बुधवार शाम हिस्ट्रीशीटर लवली कंडारा को पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग में मार गिराया था। जांच में सामने आया कि हिस्ट्रीशीटर ने कुल 4 फायर किए। पुलिस ने जवाब में 8 राउंड फायरिंग की। दरअसल, उदयमंदिर निवासी लवली कंडारा हिस्ट्रीशीटर मोंटू कंडारा का चचेरा भाई है। लवली कंडारा नागौरी गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, अवैध हथियार के 12 मामले दर्ज हैं। उसका भाई मोंटू कंडारा भी हिस्ट्रीशीटर है। राम मोहल्ला में एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में दोनों भाई फरार थे। रातानाडा थाना पुलिस को भी जानलेवा हमले के एक मामले में लवली की तलाश थी। करीब दस दिन पहले लवली कंडारा ने जेडीए सर्कल पर किसी पर तलवार से हमला किया था। रातानाडा पुलिस अधिकारी लीलाराम मेघवाल को लवली की सूचना मिली थी। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्लान बनाया। पुलिस निजी कार से ही पकड़ने निकल गई। कार सवार बदमाशों को रोकने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई। बदमाश नाकाबंदी को तोड़ते हुए कार भगाते रहे। पुलिस ने डंडों से कार के शीशे पर वार किए। ताकि चालक को सड़क नजर न आए तो रुक सके, लेकिन बदमाशों की कार नहीं रुकी।