नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचने पर श्रीनगर हवाई अड्डे पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शाह का जोरदार स्वागत किया। अपने दौरे के दौरान नौगाम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद इंस्पेक्टर परवेज़ अहमद के घर जाकर परिज़नों से मुलाक़ात की। इस दौरान शाह ने शहीद की पत्नी फातिमा अख्तर को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया। वहीं बता दें कि शाह के दौरे को देखते हुए गृह मंत्रालय ने कश्मीर में विशेष तौर पर स्नाइपर्स, ड्रोन और शार्पशूटर्स को तैनात किया है। इन्हें स्ट्रैटेजिक पॉइंट की देखरेख के लिए भेजा गया है। शाह राजभवन में रॉ प्रमुख सामंत कुमार गोयल, सेना के बड़े अफसरों, आइबी चीफ समेत 12 बड़े सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक हाईलेवल मीटिंग भी करेंगे। उधर गृहमंत्री अमित शाह ने शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद के परिजनों से कहा कि मुझे व पूरे देश को उनकी बहादुरी पर गर्व है।हम हमेशा जम्मू कश्मीर पुलिस और परवेज अहमद डार के सर्वोच्च बलिदान को याद रखेंगे। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने जो नए जम्मू कश्मीर की कल्पना की हैए उसको साकार करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस पूरी तन्मयता से प्रयासरत है। बता दें कश्मीर में हाल की आतंकी घटनाओं में आम लोगों पर हमलों के बाद सुरक्षा के लिहाज से शाह का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। शाह तीन दिन जम्मू-कश्मीर में ही रहेंगे और कई अहम बैठकें करेंगे।