बिग ब्रेकिंगः ये क्या बोल गए कांग्रेस के पूर्व विधायक! दलबदल करने वालों ने राजनीति में फैला रखा है प्रदूषण

Spread the love

देहरादून। एक तरफ जहां आज यशपाल और संजीव आर्य की घर वापसी से कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल देखने को मिला वहीं दूसरी तरफ मसूरी से कांग्रेस के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने दलबदल को लेकर बड़ा बयान दे डाला। एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि दलबदल की राजनीति करने वाले लोग ही राजनीति में प्रदूषण फैलाने का काम करते हैं। हांलाकि जब उनसे पूछा गया कि यशपाल आर्य के आने के बाद कांग्रेस में प्रदूषण फैल जायेगा तो वह बचते नजर आए। उन्होंने बात को घुमाते हुए कहा कि यशपाल आर्य अगर पहले कांग्रेस छोड़कर नहीं गये होते तो आज ऐसे हालात पैदा ही नहीं होते। वह पहले भी पार्टी के शीर्ष नेता थे। उन्होंने कहा कि आज के समय में राजनेता अपने स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं जो जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश में राजनीतिक पार्टियों में तोड़फोड़ की राजनीति चल रही है जो देश हित में नहीं है देश में सैद्धांतिक राजनीति खत्म हो चुकी है। कहा कि जो लोग अपने आप को बहुत पाक साफ मानते थे वह आज दलबदल की राजनीति कर रहे हैं कोई बीजेपी में जा रहा है कोई कांग्रेस में आ रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनेताओं ने सत्ता का सुख भोगने के लिए दल बदल की राजनीति का प्रचलन बढ़ा दिया है जो कि बेहद घातक है। कहा कि राजनीति का मतलब है कि राजनेता लोगों के सुख सुविधाओं के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि अब यह पता ही नहीं चलता कि कौन आदमी किस पार्टी में जा रहा है और किस पार्टी में आ रहा है। उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य और उनके पुत्र के वापसी से कांग्रेसी जन खुश है।


Spread the love