हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है।हिमांचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट हुआ, जिसमें छह मजदूरों की मौत हो गई,वहीं 13 बुरी तरह झुलस गए हैं।
जानकारी के मुताबिक ऊना जिले के टाहलीवाल में स्थित यह पटाखा फैक्ट्री गैरकानूनी रूप से चल रही थी।
बताया जा रहा है कि फेक्ट्री मे धमाका इतना जबरदस्त हुआ कि ध्वनि लगभग 2 किलोमीटर तक दूर तक सुनाई दी।
अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक महिलाएं यूपी की प्रवासी मजदूर बताई जा रही है,हालांकि अभी प्रशासन की ओर से मृतकों की शिनाख्त होनी बाकी है।
हादसे के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इसमें मुआवजे का ऐलान हुआ है।PMO की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।
धमाके की वजह अभी साफ नहीं है।